उत्तरी अल्जीरिया में सेना के एक ट्रांसपोर्ट प्लेन के क्रैश होने से 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। हालांकि अभी तक मरने वाला की संख्या के बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं हुई है। जाने की आशंका है। विमान में अधिकांश सैन्यकर्मी सवार बताए जा रहे हैं। बुधवार सुबह यह विमान बॉफैरिक मिलिटरी एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक विमान के क्रैश होने का कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है। रूस निर्मित यह Il-76 विमान दक्षिणपश्चिमी अल्जीरिया के लिए रवाना हुआ था।
वहीं मीडिया के मुताबिक प्लेन में सैनिकों के साथ ही सैन्य उपकरण ले जाए जा रहे थे। विमान स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 8 बजे क्रैश हुआ। एयरपोर्ट की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है ताकि आपातकालीन सेवाओं में दिक्कत न आए। हालांकि, अल्जीरियाई मिलिटरी सूत्र ने स्थानीय न्यूज चैनल को बताया है कि विमान हादसे में कोई भी बच नहीं सका है।