सुबह करीब 8 बजे लखनऊ में अपने घर पर दिल का दौरा पड़ने से कांग्रेसी नेता अखिलेश दास की मौत हो गयी। मौत की खबर फैलते ही अखिलेश दास के आवास पर उनके मित्रों कार्यकर्ताओ और सहयोगियों का जमावाड़ा लगना शुरु हो गया। खबर है कि उन्हें लम्बे समय से शुगर की भी बीमारी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर अखिलेश दास के निधन पर श्रद्धांजलि दी है-
Saddened by the demise of former MP & Union Minister, Shri Akhilesh Das. His active contribution to public life will be remembered. RIP: PM
— PMO India (@PMOIndia) April 12, 2017
कौन थे अखिलेश दास
अखिलेश दास लखनऊ के पूर्व मेयर भी रह चुके हैं। दास भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष थे। वह केंद्रीय मंत्री भी रहे थे। अखिलेश दास बाबू बनारसी दास के बेटे थे। बनारसी दास उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। अखिलेश दास का जन्म 31 मार्च 1961 को लखनऊ में हुआ था। उनके दो बच्चे हैं। वह पूर्व की यूपीए सरकार में इस्पात मंत्री भी रह चुके थे। एक समय में मायावती के करीबी माने जाने वाले अखिलेश दास बहुजन समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर रहें हैं।
2014 में बसपा से राज्यसभा का टिकट ना मिलने से नाराज अखिलेश ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इस दौरान अखिलेश दास ने बसपा प्रमुख पर टिकट बेचने का गंभीर आरोप भी लगाया था। फिलहाल कुछ समय पहले उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी।
डॉ अखिलेश दास के परिवार में उनकी पत्नी अलका दास ,पुत्र विराज सागर दास ,और पुत्री सोनाक्षी दास हैं।