नई दिल्ली। शायद आपको न पता हो कि स्मार्ट फोन में चलने वाले ऐप हमें सुविधाएं तो देते हैं, लेकिन उनसे कई खतरे भी हैं। सरकार ने मोबाइल फोन से चार ऐप हटाने का सुझाव दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अलर्ट जारी कर लोगों को उनके स्मार्टफोन से ये 4 एप्स तुरंत अनइंस्टाल करने की सलाह दी है। वे हैं टॉप गन (गेम ऐप), एमपीजुंक (म्यूजिक ऐप), बीडीजुंकी (वीडियो ऐप) और टॉकिंग फ्रॉग (एंटरटेनमेंट ऐप) जिन्हें हटाने की बात कही गई है।
गृह मंत्रालय ने जिन ऐप के बारे में अलर्ट जारी किया है, उनसे सरकार को डर है कि वायरस भेजकर पाकिस्तान जासूसी करा रहा है। इसके अलावा उनसे साइबर फ्रॉड का भी खतरा है। सरकार को शक है कि पाकिस्तान जासूसी के लिए मोबाइल एप्स का सहारा ले रहा है। पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसियां भारतीय स्मार्टफोन्स में फर्जी एप्स के जरिए मालवेयर वायरस भेजकर जासूसी कर रही हैं। दरअसल गृह मंत्रालय को इसकी पुख्ता रिपोर्ट मिलते ही देश के सभी सुरक्षा बलों और राज्यों की खुफिया एजेसियों को पत्र लिखकर कुछ विशेष मोबाइल ऐप डाउनलोड न करने के निर्देश दिए गए हैं।
बताया गया है कि इन ऐप्स के जरिये पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां वायरस भेज सकती हैं। इन वायरस से न सिर्फ जासूसी हो सकती है, बल्कि ये नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। अगर आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो ये ऐप आपके ऑनलाइन, बैंकिंक डिटेल लीक कर सकते हैं। साइबर फ्रॉड करने वाले इसका फायदा उठा सकते हैं।