ओपिनियन पोस्ट। नरेंद्र मोदी सरकार ने भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार ने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के लिए सभी मंत्रालयों के सतर्कता विभाग को अपने-अपने विभागों के भ्रष्ट अधिकारियों के दस्तावेज तैयार करने को कहा गया है। माना जा है कि डोजियर बनते ही भ्रष्ट अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती हैं।
सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रायल अपने विभाग के अधिकारियों के सर्विस रिकॉर्ड के आधार पर दस्तावेज तैयार कर रहा है। इसके अलावा मंत्रालय के मुख्य सतर्कता अधिकारियों ने विभिन्न विभागों सहित पेरा मिलिट्री फोर्स को भी यह लिखा है कि वे अपनी लिस्ट पांच अगस्त तक हर हालत में पूरी कर लें, क्योंकि आगे की कार्रवाई शुरू की जा सके। बताया जा रहा है कि भ्रष्ट अधिकारियों की सूची तैयार होने के बाद सीबीआई और सीवीसी को भी भेजी जाएगी। जो लिस्ट में शामिल अधिकारियों पर कड़ी नजर रखेंगे और साथ ही उन पर मुकदमा चलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
जरूरत पडऩे पर इन अधिकारियों पर जुर्माना, नौकरी में डिमोशन या बर्खास्तगी सहित विभागीय कार्रवाई की सिफाशि करेंगे। सूत्रों ने मुताबिक दस्तावेज तैयार हो जाने के बाद इसके आधार पर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ 15 अगस्त के बाद कार्रवाई शुरू की जा सकती हैं।