लखनऊ (यूपी) ।समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के खिलाफ धमकी देने का केस दर्ज कराने वाले आईपीएस अमिताभ ठाकुर के घर मंगलवार सुबह विजिलेंस टीम ने छापा मारा। ठाकुर के घर यह छापा आय से ज्यादा संपत्ति के आरोप में मारा गया। अमिताभ के खिलाफ इस मामले में डिपार्टमेंटल इन्क्वायरी भी चल रही है। अमिताभ ने इस जांच को हाईकोर्ट में चैलेंज भी किया है। खास बात यह है कि मंगलवार को ही इस मामले की सुनवाई होनी है।
अमिताभ ने सीएम पर लगाया आरोप
अमिताभ का आरोप है कि सीएम अखिलेश यादव के ऑर्डर पर डीजी विजिलेंस भानु प्रताप सिंह उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं, भानु प्रताप का कहना था कि रेड नहीं, कोर्ट के आदेश पर सर्च था और 40 नहीं, सिर्फ 15 लोग ही अमिताभ के घर गए थे। उन्होंने ये भी कहा कि अमिताभ के घर से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। बता दें कि हाईकोर्ट ने पिछले दिनों यूपी सरकार से कहा था कि अमिताभ और उनकी पत्नी नूतन को टॉर्चर नहीं किया जाए।
कहां से शुरू हुआ टकराव
ठाकुर ने 10 जुलाई को मुलायम का एक ऑडियो टेप जारी किया था। इस ऑडियो में मुलायम अमिताभ को एक पुरानी घटना का हवाला देते हुए सुधर जाने की बात कहते सुनाई पड़ते हैं। अमिताभ का आरोप है कि यूपी के मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ उनकी पत्नी नूतन ठाकुर के मोर्चा खोलने और लोकायुक्त में शिकायत किए जाने की वजह से मुलायम ने उन्हें धमकी दी। सपा की ओर से कहा गया था कि मुलायम ने धमकी नहीं दी, सिर्फ समझाया था।
कैसे और कब शुरू हुआ टकराव
ठाकुर ने जब मुलायम के खिलाफ केस करने की अर्जी दी, तो पुलिस ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद ठाकुर ने अदालत में गुहार लगाई थी। अदालत ने केस दर्ज करने का आदेश दिया था। बता दें कि मुलायम के खिलाफ आवाज उठाने के बाद उनके खिलाफ रेप का मामला भी दर्ज हुआ था।