अाेपिनियन पाेस्ट
मुंबई में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया है। बारिश का सबसे ज्यादा असर मुंबई की लाइफ लाइन माने जानेवाली लोकल ट्रेनों पर पड़ा है क्योंकि भारी बारिश के कारण सेंट्रल और हार्बर लाइन पूरी तरह ठप हो गया है। यही नहीं वेस्टर्न लाइन पर भी ट्रेनें 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही हैं।
कई इलाकों में बीती रात से भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से अंधरी सब-वे, मालाड सब-वे, कुर्ला, एलिफ़िस्टन स्टेशन पश्चिम, दादर में हिंदमाता के पास और लोअर परेल जैसे निचले इलाक़ों में जगह-जगह जलजमाव हो गया है। भारी बारिश के चलते पानी रेल पटरियों पर भर गया है। बारिश अाैर जलभराव के कारण मुंबई का जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हाे गया है।
रेल यातायात अवरूद्ध हाेंने से लोगों की आवाजाही पर असर पड़ा है। ट्रैफ़िक की रफ्तार सुस्त पड़ गई है। मुंबईकरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उड़ानों पर भी इसका असर दिख रहा है।
पश्चिम और मध्य रेलवे 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही है। बीएमसी पंपों के ज़रिए पानी निकालने में जुटी है, हालांकि तेज़ बारिश की वजह से पानी निकालने में दिक्क़त आ रही है।
शाम 4.35 में हाई टाइड की आशंका है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है।
तेज बारिश की वजह से सांताक्रूज 175 मिलिमीटर और 165 कोलाबा में मिलि मीटर बारिश हुई है। दरअसल, मुंबई की भुगौलिक स्थित ही ऐसी है कि यह तीन तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है।
इससे पहले 26 जुलाई 2005 को मुंबई में भयानक बारिश हुई थी। उस समय मुंबई की रफ्तार रुक गई थी। ट्रैफिक इतना की लोग रातभर फंसे रहे थे। सेलीब्रिटीज के घरों में भी पानी भर गया था। देश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाले शहर मुंबई की सूरत इस बारिश ने बदल दी थी।