निशा शर्मा।
राकेश ओम प्रकाश मेहरा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ अब गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को रिलीज नहीं होगी। ओपिनियन पोस्ट से हुई बातचीत में मिर्जियां के निर्देशक ने इस बात का खुलासा किया। निर्देशक का कहना है कि फिल्म अभी रिलीज़ नहीं की जा रही है। कारण पूछने पर उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर को शुक्रवार नहीं है और हम फिल्म रिलीज़ के लिए शुक्रवार चाह रहे थे।
ओपिनियन पोस्ट के पूछने पर कि अब फिल्म की रिलीज़ कब तक हो सकती है पर राकेश ओम प्रकाश मेहरा का कहना था कि फिल्म नवंबर या दिसंबर में रिलीज़ हो सकती है। वह नवंबर में वर्ल्ड टॉयलेट डे यानी 19 नवंबर को भी फिल्म रिलीज़ कर सकते हैं अगर ऐसा नहीं होता है तो फिल्म दिसंबर में रिलीज़ जरूर होगी। अभी पूरी तरह से कुछ तय नहीं किया गया है। जैसे ही फिल्म को लेकर कुछ तय होता है हम मीडिया से जरूर बात करेंगे।
दरअसल,, राकेश ओम प्रकाश मेहरा की लगातार दो फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप रही हैं। जिसके बाद कहा जा रहा है कि मेहरा अपनी आने वाली फिल्म के लिए शुक्रवार ही नहीं ऐसा समय देख रहे हैं जिस समय कोई बड़े बजट की फिल्म रिलीज़ ना हो रही हो। हालांकि बॉलीवुड गलियारों में ये भी खबर है कि फिल्म को लेकर राकेश ओम प्रकाश मेहरा का फिल्म के लेखक मनोज मैरता से विवाद चल रहा है। यह विवाद लेखक को पूरा श्रेय ना देने पर है। फिल्म के लेखक का दावा है कि फिल्म उन्होंने लिखी है और मेहरा उनका नाम फिल्म में देने में आना-कानी कर रहे हैं। सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि मामला स्क्रीप्ट राइटर एसोसिएशन में भी गया था जहां फैसला मनोज मैरता के हक में रहा।