भारत सरकार ने नेपाल की आर्थिक नाकेबंदी के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। भारत ने कहा कि नेपाल के साथ भारत के अच्छे संबंध हैं और वहां कि स्थितियों के लिए भारत को दोष देना सही नहीं है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने नेपाल में बढ़ती भारत विरोधी भावनाओं को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा, ‘हम यह स्वीकार करते हैं कि भारत विरोधी भावना में बढ़ोतरी हुई है और यह कुछ ऐसा है, जिसे लेकर हम गंभीर रूप से चिंतित हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि नेपाल में अशांति के चलते भारतीय सामान वहां नहीं पहुंच पा रहा है और इसके लिए भारत को दोष देना सही नहीं है। क्योंकि भारत और नेपाल के बीच प्रगाढ़ संबंध हैं।