Nokia 9 PureView : स्मार्टफोन हुआ लांच

Nokia 9 PureView : स्मार्टफोन हुआ लांच

NOKIA 9 Pure Viewस्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia ने मोबाइल वल्र्ड कॉन्ग्रेस (MWC) 2019 में अपना नया हैंडसेट लॉन्च किया है. इसका नाम Nokia 9 PureView है. यह दुनिया का पहला फोन है जो पेंटा-लैंस कैमरा सिस्टम यानी पांच कैमरा सेंसर के साथ पेश किया गया है. Nokia 9 PureView को कंपनी का सबसे एडवांस कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी फोन कहा जा रहा है. इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट भी दी गई है.

इस फोन की ग्लोबल औसत कीमत 699 डॉलर यानी करीब 50,000 रुपये है. इसे चुनिंदा मार्केट्स में मार्च महीने में शिप किया जाएगा. कंपनी ने इसकी भारत में उपलब्धता की जानकारी फिलहाल नहीं दी है. इस फोन के रियर पैनल पर पेंटा-कैमरा सेटअप यानी पांच सेंसर मौजूद हैं. इसके साथ LED फ्लैश और लेजर ऑटोफोकस दिया जाएगा. इसके पांचों सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल के हैं. इनमें से तीन सेंसर मोनोक्रोम लेंस के साथ आते हैं. फोन में प्री- Adobe Lightroom है. इसके अलावा 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

 भारत में लांच हुई यामहा की MT-09

yamaha MT-09महा मोटर इंडिया ने साल 2019 मॉडल के लिए अपनी मिडिलवेट स्ट्रीट फाइटर को अपडेट कर दिया है. कंपनी ने देश में अपनी 2019 Yamaha MT-09 को लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत 10.55 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है. पुराने मॉडल से यह बाइक करीब 16,000 रुपये महंगी है. नई MT-09 की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है और इसकी डिलीवरी अगले कुछ हफ्तों में शुरू कर दी जाएगी. अपडेटेड MT-09 में हल्के बदलाव के साथ नया पेंट स्कीम और ग्राफिक्स दिए गए हैं. वहीं, इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

2019 Yamaha MT-09 अब नाइट फ्लूओ पेंट विकल्प के साथ आती है और यह अब Yamaha Blu और Tech Black कलर में उपलब्ध है. MT-09 का लोगो अब फ्यूल टैंक पर रेड फिनिश के साथ आता है. नई कलर स्कीम को छोडक़र, मोटरसाइकिल पर कोई स्टाइलिंग बदलवा नहीं हैं, जो कि एलियन-प्रेरित ट्विन-पॉड LED हेडलैंप के साथ आती है, इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक और विभाजित सीटें दी गई हैं. रेड पेंटेड एलॉय व्हील्स बाइक पर रंगों के खिलाफ एक अच्छा कॉन्ट्रास्ट बनाते हैं.

भारत में Yamaha की MT लाइन-अप को बढ़ाने के लिए MT-15 को इसी साल 15 मार्च को लॉन्च किया जाएगा.

गैलेक्सी वाच एक्टिव लांच, ब्लड प्रेशर कर सकेंगे ट्रैक

Galaxy Watchसैमसंग ने 21 फरवरी की रात सैन फ्रांसिस्को में एक इवेंट के दौरान अपनी नई स्मार्ट वाच लॉन्च की. इसे गैलेक्सी वाच एक्टिव नाम दिया गया है. गैलेक्सी फिटनेस वियरेबल्स सीरीज के तहत लांच हुई इस स्मार्ट वाच की कीमत 199.99 डॉलर (करीब 14,200 रुपए) होगी. यह स्मार्ट वाच 8 मार्च से ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी. चार्जिंग के लिए इसमें वायरलेस पॉवर शेयर फीचर दिया गया है. इस फीचर की मदद से इसे वायरलेस तरीके से गैलेक्सी एस10 सीरीज वाले फोन से चार्ज किया जा सकेगा. गैलेक्सी वाच एक्टिव प्री लोडेड फिटनेस टूल्स लॉन्च की गई है. इसकी मदद से ब्लड प्रेशर भी मापा जा सकेगा. ऐसे फीचर वाली यह सैमसंग की पहली डिवाइस है. इस स्मार्ट वाच से साइकलिंग, रनिंग, स्वीमिंग जैसी 6 एक्टिविटीज को ऑटोमेटिक तरीके से ट्रैक किया जा सकता है. इनके अलावा आउटडोर एक्टिविटीज और जिम रूटीन जैसी 39 अन्य एक्टिविटीज को भी ट्रैक किया जा सकता है.

Xiaomi ने लांच किया नया नोटबुक

xiaomi Notebookचीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi ने नए मी नोटबुक एयर लॉन्च किया. 12.5 इंच वाला यह डिवाइस इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर से लैस है. इसकी डिजाइन 12.5 इंच वाले मी नोटबुक एयर से मिलती जुलती है जो इंटेल कोर एम3 प्रोसेसर के साथ आता है. नोटबुक की प्री-सेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा JD.com पर भी हो रही है. इसमें 12.5 इंच डिस्प्ले, 4 जीबी तक रैम, 4 जी कनेक्टिविटी और 256 जीबी स्टोरेज है. चीन में इसकी कीमत 3,999 युआन (लगभग 40,500 रुपये) है. प्री-सेल में Xiaomi Mi Notebook Air केवल सिल्वर रंग में ही उपलब्ध है. 100 युआन का भुगतान कर आप डिवाइस के लिए एडवांस बुकिंग करा सकते हैं. 12.5 इंच वाला मी नोटबुक एयर वेरिएंट में फुल एचडी डिस्प्ले (920&1080 पिक्सल) है. यह विंडोज 10 होम एडिशन, सातवीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई5-7वाई54 प्रोसेसर के साथ इंटेल एचडी ग्राफिक्स 615, 4 जीबी तक रैम और 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज से लैस है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *