आज रात से 500सौ और एक हजार के पुराने नोट बंद होने जा रहे हैं। सिर्फ डाकघर और बैंकों में ही अब आप इन पुराने नोटों को जमा करवा पाएंगे। हम आपको बता रहे हैं कि वह कौन- कौन सी जगह है जहां आज के बाद आप पुराने 500सौ और एक हजार के नोट नहीं दे पाएंगे।
आधी रात से कहां-कहां नहीं लिए जाएंगे पुराने नोट
सरकारी अस्पताल, दवा दुकान, पेट्रोल पंप, बिजली-पानी बिल, ट्रेन, हवाई जहाज और मेट्रो टिकट, रेलवे कैटरिंग और स्मारकों के टिकट, दूध केंद्र, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, शवदाह गृह और कब्रिस्तान, स्थानीय निकायों के पेंडिंग बिल या टैक्स, कोर्ट फी, सहकारी स्टोर।
टैक्स-बिल जमा करने का भी आखिरी मौका आज
500 और 1000 रुपये के पुराने नोट से हाउस टैक्स, वॉटर टैक्स, बिजली बिल सहित सभी टैक्स जमा करने का आज आखिरी मौका है।
हाउस टैक्स-वॉटर टैक्स
500 और 1000 रुपये के पुराने नोट से गुरुवार को नगर निगम में हाउस टैक्स और जलकल में वॉटर टैक्स जमा किया जा सकेगा। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के अनुरोध पर 24 नवंबर तक बिलों के भुगतान में पुराने नोट स्वीकार करने की अनुमति दी थी। इसके तहत नगर निगम और जलकल के सभी जोनल कार्यालयों में गुरुवार शाम पांच बजे तक पुराने नोट से टैक्स जमा हो सकेंगे।