अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तीन देशों – सऊदी अरब, ब्रिटेन और जर्मनी की छह दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं । इस दौरान वह आईएसआईएस के खिलाफ संघर्ष, रक्षा एवं वैश्विक अर्थव्यवस्था समेत कई अहम मुद्दों पर खाड़ी और यूरोप में मौजूद अमरीका के कुछ प्रमुख सहयोगियों के साथ चर्चा करेंगे । राष्ट्रीय सुरक्षा उपसलाहकार बेन रोड्स ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति खाड़ी और यूरोप दोनों में हमारे कुछ अहम सहयोगियों और साझेदारों के साथ मुलाकात करेंगे ।’’
उन्होंने कल आेबामा के प्रस्थान से पहले संवाददाताओं को बताया कि उनके लिए मध्यपूर्व में क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा देने के प्रयासों से जुड़े आईएसआईएल-रोधी अभियान से लेकर, यूक्रेन और उसकी संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता के समर्थन, वैश्विक आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के प्रयासों तक के बारे में अमरीकी रूख में समन्वय लाने का बेहद अहम अवसर है । आेबामा की इस यात्रा का पहला पड़ाव सऊदी अरब होगा। उन्हें 20 अप्रैल को वहां पहुंचना है ।
उन्होंने कहा, ‘‘यह पिछले साल के सम्मेलन के बाद अमरीका और खाड़ी देशों के बीच होने वाला शिखर सम्मेलन होगा । कैंप डेविड में यह अपनी तरह का पहला राष्ट्र प्रमुख स्तरीय सम्मेलन होगा ।’’ आज दोपहर को आेबामा सऊदी अरब के शाह सलमान के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे । रोड्स ने कहा कि फिर 21 अप्र्रैल को वह जीसीसी नेताओं के साथ सम्मेलन करेंगे। इस सम्मेलन के तीन सत्र होंगे- पहला क्षेत्रीय स्थिरता पर आधारित होगा, दूसरा आईएसआईएल एवं अलकायदा को हराने और आतंकवाद रोधी सहयोग पर आधारित होगा । तीसरा सत्र ईरान एवं क्षेत्रीय सुरक्षा पर और क्षेत्र में अस्थिरताकारी कदमों को रोकने के हमारे प्रयासों पर आधारित होगा ।
सऊदी अरब के बाद आेबामा ब्रिटेन जाएंगे । रोड्स ने कहा, ‘‘शुक्रवार, 22 अप्रैल को राष्ट्रपति महारानी एलिजाबेथ के साथ दोपहर का भोजन करेंगे । यह संयोग ही है कि आेबामा की यात्रा और महारानी का 90वां जन्मदिन एकसाथ पड़ रहे हैं ।’’ आेबामा की ब्रिटेन यात्रा के दौरान अमरीका की प्रथम महिला भी उनके साथ आ जाएंगी। महारानी के साथ दोपहर के भोजन के बाद राष्ट्रपति प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे । रोड्स ने कहा, ‘‘हम दुनियाभर में विभिन्न मुद्दों में ब्रिटेन के साथ करीबी से काम करते हैं, जिनमें आईएसआईएल रोधी अभियान, आतंकवादरोधी प्रयास, अफगानिस्तान में हमारे साझा प्रयास, यूक्रेन में रूसी आक्रामकता के जवाब में हमारे प्रयास और वैश्विक आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के क्रम में हमारा सहयोग शामिल है । इसलिए प्रधानमंत्री कैमरन के साथ चर्चा के लिए एक व्यापक एजेंडा है ।’’ उन्होंने कहा कि शनिवार को आेबामा लंदन के लिंडले हॉल में युवाओं के साथ एक टाउन हॉल बैठक करेंगे और दोनों देशों के विशेष संबंध पर बात करेंगे ।
रविवार को वह जर्मनी में होंगे । रोड्स ने कहा कि राष्ट्रपति को लगता है कि उनके कार्यकाल के अंतिम वर्ष में जर्मनी जाना बेहद महत्वपूर्ण है । उनके पूरे कार्यकाल के दौरान चांसलर एंजेला मार्केल एक करीबी सहयोगी रही हैं और हम जर्मनी के साथ बहुत से मुद्दों पर एकसाथ काम कर रहे हैंं । इनमें हमारा वाणिज्यिक संबंध और आर्थिक सहयोग शामिल हैं, और इसे हनोवर मे से इसे रेखांकित करता है । रविवार को आेबामा चांसलर मार्केल के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे । दोनों नेता उस शाम हनोवर व्यापार शो का उद्घाटन करेंगे। सोमवार, 25 अप्रैल को आेबामा मार्केल के साथ व्यापार शो का दौरा करने के बाद भाषण देंगे ।