प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान की यात्रा पर हैं। आज उनके दौरे का आखिरी दिन है। प्रधानमंत्री मस्कट में मौजूद एक प्राचीन शिव मंदिर भी पहुंचे और वहां पूजा की। पीएम मोदी ने इसके बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं के साथ फोटो भी खिचाई। बता दें कि पीएम मोदी आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
पीएम मोदी ने जिस शिव मंदिर में पूजा की है, वहां भगवान शिव के अलावा भगवान हनुमान की मूर्ति भी रखी हुई है। इस मंदिर का निर्माण 200 साल पहले किया गया था। यह मंदिर ओमान के सुल्तान के महल के करीब बना है। इस मंदिर को मोतिश्वर मंदिर भी कहा जाता है। ये शिव मंदिर खाड़ी देशों में सबसे लोकप्रिय मंदिर है। जहां हिन्दू समुदाय प्रार्थना करते हैं और खुद को भारत से जुड़ा महसूस करते हैं। बता दें कि ओल्ड ओमान में स्थापित इस शिव मंदिर को पीएम मोदी के आने से पहले सजाया गया था।
ओमान से पहले शनिवार को मोदी अबू धाबी पहुंचे थे। उन्होंने रविवार को यहां पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास किया था। 55 हजार वर्गमीटर में बनने वाले इस मंदिर के लिए अबू धाबी सरकार ने जमीन दी है। यह मंदिर स्वामीनारायण संस्था का है। यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में यह दूसरा मंदिर होगा। अभी यहां इकलौता हिंदू मंदिर दुबई में है। बताते चलें कि तीन देशों के दौरे पर निकले नरेंद्र मोदी का पहला पड़ाव जॉर्डन, दूसरा फिलिस्तीन और अब तीसरा UAE है।