कनाडा सुप्रीम कोर्ट में भारतीय मूल की पलविंदर कौर शेरगिल को पहली अमृतधारी सिख महिला जज बनाया गया हैं। कनाडा के न्याया मंत्री और अटॉर्नी जनरल जोडी विलसन ने आधिकारिक घोषणा की है।
पलविंदर कौर का चयन नई न्यायिक प्रक्रिया के तहत और तत्काल प्रभाव से किया गया है, क्योंकि मौजूदा जज ईए अरनॉल्ड बेली का कार्यकाल 31 मई को खत्म हो चुका है। विश्व सिख संगठन के अध्यक्ष मुखबीर सिंह ने शेरगिल को बधाई दी है।
आपको बता दें कि पलविंदर कौर का जन्म जालंधर के रुरका कलां में हुआ था और उनकी शादी जगतपुर गांव में हुई। वह चार साल की उम्र में कनाडा पहली बार आईं, यहीं रहकर उन्होंने कानून की पढ़ाई की। कनाडा में वह फिलहाल अपने पति, एक बेटी और दो बेटों के साथ रहती हैं।