नई दिल्ली। पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को यह साफ कर दिया कि ‘आवाज-ए-पंजाब’ एक फोरम है न कि राजनीतिक पार्टी। उन्होंने कहा कि आवाज-ए-पंजाब फोरम पंजाब की बेहतरी के लिए किसी भी गठबंधन का स्वागत करता है लेकिन फोरम पंजाब के विधानसभा चुनाव में शिरकत नहीं करेगा। सवाल उठता है कि सिद्धू आखिर पंजाब में करेंगे क्या। उन्होंने न तो किसी पार्टी का दामन थामा है और न ही अपनी कोई स्वतंत्र पार्टी बनाई है। बिना पार्टी के कोई दल उनके साथ गठबंधन क्यों करेगा। ‘आवाज-ए-पंजाब’ राजनीतिक पार्टी नहीं, चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी, चौथे फ्रंट के बारे में कुछ पता नहीं तो बिना चुनाव लड़े और किसी राजनीतिक दल का गठन किए बिना पंजाब की बेहतरी के लिए कैसे काम किया जा सकता है। इस बारे में नवजोत सिंह सिद्धू ने कुछ बताया भी नहीं है। उधर, नवजोत कौर सिद्धू का कहना है कि चौथे फ्रंट के लिए अकाली दल के कई ईमानदार नेता उनके संपर्क में हैं। मैडम सिद्धू भले ही अभी चौथे फ्रंट में शामिल नहीं हुई हैं परन्तु उनके बयान ने पंजाब की राजनीति में सनसनी फैला दी है।
पत्रकार डीके मेहरा का कहना है कि पंजाब में अकाली-भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के अलावा चौथे चुनावी फ्रंट की घोषणा एक महीने में कर दी जाएगी, लेकिन सिद्धू और उनके सहयोगी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं कर रहे हैं। सिद्धू एक अक्टूबर को अमृतसर पहुंच रहे हैं जहां उनके स्वागत की तैयारी चल रही है। सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने बताया कि उनके पति पहले ही साफ़ कर चुके हैं कि पंजाब की ज़िम्मेदारी से बढ़कर उनके लिए कुछ भी नहीं है। इससे साफ माना जा रहा है कि अब वह जल्द ही कपिल शर्मा शो को भी आखिरी सलाम करने वाले हैं। पिछले 14 सितंबर को नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर ने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। सिद्धू ने इससे पहले राज्यसभा की सदस्यता भी छोड़ दी थी।
नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि आवाज-ए-पंजाब के बैनर तले पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा बनाए गए चौथे फ्रंट के बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है। परगट सिंह सहित फ्रंट के किसी नेता से उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई है। हां, चौथे फ्रंट की घोषणा के बाद से अकाली दल सहित कई पार्टियों के नेता उनके संपर्क में हैं और इनमें कांग्रेस से ज्यादा अकाली हैं। उन्होंने कहा कि अकाली दल व कांग्रेस में ईमानदार नेताओं की कोई कमी नहीं है, परंतु वर्तमान में बने राजनीतिक सिस्टम में वही नेता खुश है जो माफिया तंत्र व भ्रष्ट सिस्टम का सहभागी है। सिद्धू पंजाब कब आ रहे हैं के जवाब में उन्होंने कहा कि नवरात्र में सिद्धू पंजाब आएंगे और वही फ्रंट की बाबत मीडिया को ठीक-ठीक बता पाएंगे।