पठानकोट हमला- पूर्व एसपी सलविंदर के घर एऩआईए का छापा

पठानकोट। पठानकोट एयर बेस पर हुए आतंकी हमले के मामले में गुरदासपुर के पूर्व एसपी सलविंदर सिंह और उनके करीबियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। लाई डिटेक्टर टेस्ट के दो दिन बाद गुरुवार 21 जनवरी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उनके और उनके दो सहयोगियों के घरों सहित छह ठिकानों पर छापे मारे। यह छापेमारी गुरदासपुर में चार और अमृतसर में दो जगहों पर हुई।

गौरतलब है कि पठानकोट में हमला करने वाले आतंकियों ने 31 दिसंबर की रात को सलविंदर और उनके ज्वेलर दोस्त राजेश वर्मा और रसोइये मदन गोपाल को अगवा कर लिया था। आतंकवादियों ने राजेश को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया था और सलविंदर को बिना कोई नुकसान पहुंचाए ही छोड़ दिया था। इसीलिए उनकी भूमिका सवालों के घेरे में है।

एनआईए की टीम राजेश वर्मा के घर भी पहुंची। वहीं अमृतसर में सलविंदर की दोस्त हरविंदर कौर के घर पर भी छापेमारी की गई। हरविंदर हेड कॉन्स्टेबल है और थाने के कैम्पस में ही रहती है। सूत्रों के मुताबिक, एनआईए सलविंदर के हर मूवमेंट पर पैनी नजर रख रही है। उसके करीबियों से कड़ी पूछताछ भी की गई है।

इस बीच दिल्ली में एनआईए मुख्यालय में सलविंदर सिंह, मदन गोपाल और पंजपीर दरगाह के संचालक सोम से पूछताछ हो रही है। सलविंदर की तरह इन लोगों के भी पॉलिग्राफी टेस्ट किए जा सकते हैं। मंगलवार को पॉलिग्राफी टेस्ट के बाद अब एनआईए सलविंदर का ब्रेन मैपिंग और सायकोलॉजिकल टेस्ट कराने की भी तैयारी कर रही है। पॉलिग्राफी टेस्ट के बाद सलविंदर पर शक और गहरा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *