उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की होती जीत पर बसपा सुप्रीमो मायावती का आरोप है कि मोदी की जीत के पीछे ईवीएम मशीन की गड़बड़ी है। इस पर सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है क्या कह रहे हैं लोग आइये आपको बताते हैं-
कुक्स नाम से ट्वीट कर लिखा गया है कि मायावती कह रही हैं नहीं यह नहीं हो सकता यह बिल्कुल झूठ है-
https://twitter.com/kukkaparry/status/840508836461068289
आशिष गर्ग लिखते हैं कि मैम(बहनजी) को यहां (चुनाव) पर भी आपको रिजर्वेशन के लिए आवेदन करना चाहिए था, हालांकि फिर ईवीएम को कहना पड़ता कि इसके बाद भी आप योग्य नहीं हैं।
Mam(Bahanji)#mayawati you can apply your #Reservationquota here it also, even after that #EVM will say " You are not qualified for U.P"
— ASHISH GARG (@Ashish265cGARG) March 11, 2017
वेद प्रकाश पाण्डये लिखते हैं कि मायावती के मुताबिक लोगों नें बीजेपी को वोट नहीं किया बल्कि वोटिंग मशीन ने किया है…
According to #Mayawati, people didn't vote for BJP, voting machines did..😂😂😂😂😂😂
— Ved Prakash (@vedprakashp154) March 11, 2017
परमिश गुज्जर कहते हैं कि बहरहाल मायावती कहती हैं कि मैं नहीं हारी हूं, ईवीएम हारी है-
Meanwhile #mayawati – I did not lose, EVM defeated
— Rowdy (@RowdyHere) March 11, 2017
रुबी बच्चास के नाम से लिखा गया है कि मायावती का यह मानना कि यूपी चुनाव फिक्स थे, कृपया इनकी बात की ओर कोई ध्यान ना दे मैडम को झटका लगा है।
#Mayawati
Up elections r fixed😂😂
Plzz ignore her
Jhatka lga hai madam ko— Ruby Bachchas (@ruby_bachchas) March 11, 2017
अनुराग सुरयावंशी लिखते हैं कि 2007 में ईवीएम बिल्कुल सही थी जब ब्राह्मणों ने बीएसपी को वोट किया था, जब मुस्लिमों ने बीजेपी को वोट किया तो ईवीएम की गलती है मायावती –
EVMs were fine when Brahmins voted for BSP in 2007.
When Muslims vote for BJP, EVMs are faulty.#Mayawati #ElectionResults #UPElection2017— Anurag Singh Suryavanshi (@anurag_surya) March 11, 2017
गूंजन श्रीवास्तव कहते हैं कि मायावती जी अब तो ईवीएम मशीन भी समझ गई है कि बीजेपी से सच्ची पार्टी कोई नहीं है, आप कब समझेंगी?
#Mayawati ji ab to #EVM machines bhi samajh gyi hai ki #BJP se acchi party koi nahi hai, aap kab samjhengi!? #Moditsunami #UPElection2017
— Gunjan Srivastava (@Gunjan1304) March 11, 2017