लोकसभा में पीएम मोदी ने गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा आखिर भूकंप आ ही गया, धमकी पहले सुनी थी। कोई तो वजह होगी कि धरती मां रूठी। मोदी के भूकंप वाले बयान के बाद लोकसभा में हंगामा हो गया। मोदी ने कहा कि मैं सोच रहा था कि भूकंप क्यों आया। SCAM में भी सेवा का भाव देखकर धरती दुखी है।कांग्रेस ने बड़ी कृपा की, लोकतंत्र बचाया लेकिन पूरा लोकतंत्र एक परिवार के नाम कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहीं नहीं रुके खड़गे के बयान पर भी पलटवार किया। साथ ही इमरजेंसी की याद दिलाई और कहा 1975 के आपातकाल में देश जेल बन गया था। आज जनशक्ति की ताकत है कि गरीब का बेटा पीएम बन सकता है।
पीएम ने कहा कि अटल जी की सरकार में बजट का समय बदला गया। विपक्ष के समय में बजट कमिटी के प्रपोजल पर आपने ध्यान नहीं दिया, लेकिन हम दे रहे हैं। 90 साल पहले जब रेल बजट आता था तो ट्रांसपोर्ट का माध्यम रेलवे था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब जरूरी है कि रेलवे के साथ अन्य ट्रांसपोर्ट माध्यमों को भी ध्यान दें।
देश के समान्य लोगों के लिए फैसले लेना मेरा काम है। नोटबंदी पर लोगों ने चर्चा की जगह टीवी बाइट देने में ज्यादा रूचि दिखाई। काला धन प्रोपर्टी में है या सोने में है, इस बात का ज्ञान विपक्षी दलों को कब हुआ? जब पंचायत से पार्लियामेंट तक सब कुछ आपके पास था। 1988 में बेनामी सम्पत्ति का कानून बनाया, लेकिन क्या कारण था कि 26 साल में उसे नोटिफाई नहीं किया गया।