मिदनापुर (पश्चिम बंगाल)।
पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान हादसा हो गया। तेज बारिश से टेंट का एक हिस्सा भर-भराकर गिर गया, जिससे 22 से अधिक लोग घायल हो गए।
आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। रैली के बाद पीएम मोदी भी घायलों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे के पर मिदनापुर पहुंचे थे।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपने ‘मिशन बंगाल’ के तहत पिछले महीने यहां पश्चिम बंगाल के नेताओं को राज्य की 42 लोकसभा सीटों में कम से कम 22 पर जीत का लक्ष्य दे गए थे।
अब उसी लक्ष्य की दिशा में पहला क़दम बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के मेदिनीपुर ज़िले में किसान कल्याण रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। पीएम के इस दौरे से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच पोस्टरयुद्ध और वाक युद्ध शुरू हो गया।
इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने ट्वीट कर पीएम की रैली में टेंट गिरने से हुए घायलों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने ट्वीट किया, ‘रैली में जख्मी हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने के लिए हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। सरकार इन लोगों की मदद की हरसंभव कोशिश करेगी।’
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रैली स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार के निकट यह तंबू खड़ा किया गया था ताकि बारिश से बचने के लिए लोग इसकी शरण ले सकें। अधिकारियों ने बताया कि रैली के दौरान अनेक उत्साही बीजेपी समर्थक तंबू के अंदर जमा होते दिखे। प्रधानमंत्री उनसे ध्यान रखने के लिए कहते सुने जा सकते थे।
अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री जब भाषण दे रहे थे उसी दौरान उन्होंने तंबू को ढहते देखा। उन्होंने अपने पास खड़े एसपीजी कर्मियों को तत्काल लोगों की देखभाल और घायलों की मदद करने को कहा। अधिकारियों ने बताया कि बीजेपी की स्थानीय इकाई और साथ ही डाक्टर तथा एसपीजी कर्मी समेत मोदी के निजी स्टाफ घायलों की मदद के लिए आगे आए।
पीएम ने रैली में किसानों के मुद्दों के जरिये राज्य सरकार और विपक्ष पर जमकर हमला बोला था। पीएम की रैली के दौरान यहां लगातार तेज बारिश हो रही थी। रैली के दौरान टेंट गिरने से जख्मी हुए लोगों से मिलने पीएम खुद अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में एक घायल बच्ची का हौसला बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बहुत हिम्मत है बेटा तुम्हारे में… तुम जल्द ही ठीक हो जाओगी…’।
पीएम ने राज्य सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में पूजा भी करना मुश्किल हो गया है। भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार को सिंडिकेट से संबोधित किया।
पीएम मोदी ने कहा कि यहां सिंडिकेट को बिना चढ़ावा के काम कराना भी मुश्किल है। पीएम की इस रैली को 2019 चुनाव के लिए अभियान की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है।