गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे प्रद्युम्न की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, हरियाणा सरकार और सीबीएसई को नोटिस जारी कर तीन हफ्ते के अंदर जवाब देने को कहा है।
हरियाणा सरकार बच्चे की हत्या के मामले में जांच सीबीआइ से कराने को तैयार है। प्रद्युम्न के परिजनों की लगातार सीबीआइ जांच की मांग के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अगर परिवार चाहे तो वह इस मामले की सीबीआइ जांच कराने को राजी हैं।
सीएम मनोहर लाल ने हत्या के बाद पहली बार प्रद्युम्न के पिता से फोन पर बात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके साथ पूर्ण न्याय होगा।
बताते चलें कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के प्रद्युम्न ठाकुर के साथ कुकर्म की कोशिश करने के बाद उसकी गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। वारदात की रात पुलिस ने बस कंडक्टर अशोक कुमार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है।