निशा शर्मा।
टॉयलेट एक प्रेम कथा का दूसरा गाना रिलीज़ हो गया है। यह गाना रोमांटिक है जिसमें अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर के बीच प्यार को पनपते हुए दिखाया गया है। गाने के बोल बेहतरीन हैं, जिसे साझे तौर पर गरिमा और सिद्धार्थ ने लिखा है। सुखविंदर सिहं और सुनिधि चौहान की आवाज़ में गाना विजुअल के साथ और खूबसूरत लगता है। वीडियो में दिखाया गया है कि अक्षय शादी करने के लिए बहुत जतन करते हैं उन्ही जतनों में से एक जतन भैंस से शादी करना भी है, हालांकि अक्षय का भैंस शादी करना उन अंधविश्वासों को दिखाता है जो आज भी हमारे समाज में जस के तस हैं। इसी दृश्य में सुधीर पांडे कहते हैं कि, एक तो मांगलिक ऊपर से कुंडली में दोष ये भैंस ही बचाएगी इसका जीवन संकट वहीं दूसरा वाकय नाक रगड़ कर जमीन नापते हुए अक्षय कहते हैं नंद लाला मेरा ब्याह करा दो ।
गाने का वीडियो बताता है कि अक्षय का दिल भूमि पर आ जाता है, भूमि का फिल्म में नाम जया तो अक्षय का केशव है। शादी से पहले केशव और जया के बीच प्यार के पलों को नए अंदाज में दिखाने की कोशिश की गई है जो कहीं ना कहीं अलग लगती भी है, गाने के अंत में अक्षय दिव्वेंदु शर्मा से कहते हैं शादी की बात करने चलेगा तो दिव्वेन्दु कहते हैं इससे अच्छा है वो उन्हे सीरिया ले चले। यानी कि फिल्म में दोनों (भूमि और अक्षय) के विवाह को लेकर मुश्किलें देखने को मिलेंगी। जो कि फिल्म को आगे ले जाने में अहम हिस्सा साबित हो सकता है। यही फिल्म के बोल- प्रीत का रस्ता टेढ़ा-मेढ़ा, जग में ना इश्क से बड़ा बखेड़ा इस बात को और पुख्ता करता नजर आता है । फिल्म कॉमेडी ड्रामा के साथ एक संदेश भी देती नजर आ सकती है। ट्रेलर ,गानों की रिलीज़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में संदेश सिर्फ टॉयलेट बनाने तक ही सीमित नहीं होगा बल्कि फिल्म कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाएगी जिसमें अंधविश्वास जैसे मुद्दे भी शामिल हैं।
गाना यहां देखिये-