लोकप्रियता को लेकर हुए एक ताजा वैश्विक सर्वे में पीएम मोदी ने दुनिया के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। सर्वे एजेंसी गैलप इंटरनेशनल के ताजा सर्वेक्षण में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित दुनिया के बड़े नेताओं से आगे निकल गए हैं। सर्वे में पीएम मोदी को तीसरा स्थान मिला है।
गैलप इंटरनैशनल ने 50 देशों में लोगों से वैश्विक नेताओं से जुड़े अलग-अलग सवाल पूछे। सर्वे में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों को पहला और जर्मनी की चांसलर आंजेला मर्केल को दूसरा स्थान मिला है। मैक्रों को 21, मर्केल को 20 और पीएम मोदी को आठ अंक दिए गए हैं। गैलप के अनुसार, ‘इस सर्वेक्षण के लिए 53,769 लोगों का सर्वे कराया गया था।
इस सर्वे में पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीन के प्रेजिडेंट शी जिनपिंग, ब्रिटेन की पीएम टेरीजा मे जैसे दिग्गज नेताओं के ऊपर स्थान मिला है। दिलचस्प बात है कि पीएम मोदी को वियतनाम के 70 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है जबकि पीएम को पाकिस्तान में सबसे ज्यादा नापसंद किया गया है। जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को 53% भारतीयों ने पसंद किया है।
गौरतलब है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता बताने वाला यह सर्वे दावोस बैठक से ठीक पहले आया है। प्रधानमंत्री 23 से 26 जनवरी तक चलने वाले विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) को संबोधित करेंगे। पीएम 23 जनवरी को डब्ल्यूईएफ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में साठ देशों के शीर्ष नेता व विश्व की प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी 1997 के बाद इस प्रतिष्ठित वैश्विक व्यापारिक सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे।