विशेष संवाददाता
नई दिल्ली । पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस का मैनीफेस्टो जारी किया। गाँधी परिवार की गैर मौजूदगी में चुनाव घोषणा पत्र का जारी होना और चुनाव घोषणा के बावजूद राहुल गाँधी की अनुपस्थिति कांग्रेस मुख्यालय में आज बड़ा सवाल बन गई ।
कांग्रेस मुख्यालय में इस दौरान पंजाब कांग्रेस चीफ अमरिंदर सिंह और चुनाव घोषणा पत्र ड्राफ्टिंग पैनल की चेयरपर्सन रजिंदर भट्टल भी मौजूद रहीं। चुनाव घोषणा पत्र जारी करने के दौरान मनमोहन सिंह ने कहा, “बीते दस साल में पहले की सरकार ने पंजाब में विकास को रोके रखा।” उन्होंने कहा कैप्टन अमरिंदर सिंह की लीडरशिप में पंजाब काफी तरक्की करेगा। उन्हें काफी अनुभव है। हम पंजाब में इन्फ्रास्ट्रक्चर, एग्रीकल्चर को बेहतर करने के लिए काम करेंगे। अकाली सरकार में इन सभी की अनदेखी हुई।
इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “अमरिंदर सिंह की अगुआई में हम पंजाब को आगे ले जाने के लिए तैयार हैं। हमें आपके आशीर्वाद की जरूरत है।”
दिल्ली में जिस वक्त चुनाव घोषणा पत्र जारी किया गया ठीक उसी वक्त चंडीगढ़ और पंजाब के सभी जिलो में भी यह चुनाव घोषणा पत्र जारी किया गया। चंडीगढ़ में चुनाव घोषणा पत्र ड्राफ्टिंग कमेटी के चेयरमैन मनप्रीत बादल ने इसे जारी किया।
प्रमुख वादे
1. कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टों में कई और वादे किए हैं।
2. पार्टी का कहना है कि पंजाब में अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो बेघरों को घर दिए जाएंगे।
3. चार हफ्ते में राज्य की ड्रग्स की समस्या दूर की जाएगी।
4. किसानों का बकाया कर्ज माफ किया जाएगा।
5. लड़कियों को पीएचडी तक फ्री एजुकेशन दी जाएगी।
6. पंजाब की जरूरत पूरी होने के बाद ही यहां का पानी दूसरे राज्यों को दिया जाएगा।
7. बिजनेस और इंडस्ट्रीज के लिए 5 रुपए यूनिट बिजली दी जाएगी। अभी यह 7.60 रुपए यूनिट है।
8. युवाओं को हर महीने 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता।
9. हर घर में रोजगार दिया जाएगा।