प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के बठिंडा में एक रैली को संबोधित किया। रैली में मोदी ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया और उस पर ‘तीखा हमला’ बोला।
मोदी ने कहा, “सिंधु नदी का जो बूंद-बूंद पानी पाकिस्तान चला जाता है वह पंजाब को मिलेगा। यह पानी पंजाब को मिल जाएगा तो यहां की मिट्टी सोना उगलेगी। कोई कारण नहीं है कि हम अपने हक का इस्तेमाल न करें और हमारे किसान पानी के लिए तड़पते रहें। पीएम ने कहा कि सिंधु जल समझौते में हिंदुस्तान के हक का पानी पाकिस्तान में बह जाता है। अब वो बूंद-बूंद पानी रोक करके मैं पंजाब के, जम्मू-कश्मीर के और हिंदुस्तान के किसानों के लिए पानी लाउंगा।
पीएम ने कहा कि पंजाब और अन्य राज्यों के किसानों को उनके देय पानी की एक-एक बूंद दिलाने के लिए हमने सिंधु जल समझौते पर एक टास्क फोर्स गठित किया है।
पीएम ने पाक के नागरिकों से कहा मैं अनुरोध करता हूं कि वह अपने शासकों से गरीबी, काले धन और जाली मुद्रा के खिलाफ लड़ने को कहें, भारत के खिलाफ नहीं। उन्होंने कहा कि जब पेशावर के स्कूल में हमला होता है, भारत दुखी होता है। पाकिस्तान के लोगों को अपनी सरकार से कहना चाहिए कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़े, नकली करेंसी के खिलाफ लड़े न कि भारत के खिलाफ लड़े।