कोलकाता। पीड़ितों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने अासनसोल रैली में कोलकाता हादसे का जिक्र करते हुए राज्य की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि ममता जी बताएं बीते 5 सालों से कोलकाता में बन रहे पुल का का क्यों रुका हुआ था?
हमारी प्राथमिकता युवाओं को नौकरी देना- राहुल गांधी
साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यह भी साफ कर दिया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो उनकी प्राथमिकता युवाओं को नौकरी देना होगी। बता दें कि राहुल यह रैलियां पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कर रहे हैं। राज्य में 4 अप्रैल से विधानसभा चुनाव होने हैं और 6 चरणों में होने वाले ये चुनाव 5 मई तक चलेंगे।
इससे पहले राहुल गांधी ने कोलकाता में भीड़भाड़ वाले इलाके में गिरे फ्लाईओवर की जगह का शनिवार को दौरा किया और राहत कार्य का जायजा भी लिया ।
पीड़ितों से मिले कांग्रेस उपाध्यक्ष
घटनास्थल का जायजा लेने के बाद राहुल गांधी फ्लाईओवर हादसे के पीड़ितों से मिलने कोलकाता मेडिकल कॉलेज पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात की ।
घटना एक हादसा- राहुल गांधी
पीड़ितों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने घटना को एक हादसा करार दिया और कहा कि वह पीड़ितों से मिलने के लिए कोलकाता आए हैं ना कि मुद्दे का राजनीतिकरण करने के लिए यहां आए हैं । कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि यह एक दुखद घटना है। ऐसी स्थिति में घायलों को जितनी मदद हो सकती है, उतनी जरूर की जानी चाहिए।
दरअसल, कोलकाता के भीड़भाड़ वाले इलाके में गुरुवार को एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिरने की घटना के बाद, यह निर्माण करने वाली हैदराबाद की कंपनी के तीन शीर्ष अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार अधिकारियों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। राज्य सरकार ने भी कोलकाता मेट्रोपोलिटन डेवलेपमेंट अथॉरिटी के दो वरिष्ठ इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है। आईवीआरसीएल के साथ केएमडीए भी प्रोजेक्ट में पार्टनर है।