नई दिल्ली।
बेरोजगारों के लिए एक अच्छी खबर है। सरकारी नौकरी पाने के लिए उनके पास गोल्डन चांस है। रेलवे अपने यहां खाली पड़े लाखों पदों पर नियुक्ति की योजना बना रहा है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष कुमार ने भी पुष्टि की और कहा कि रेल मंत्रालय रेलवे में लाखों बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराएगा।
यही नहीं, पिछले दिनों करीब 90 हजार रिक्त पदों के लिए 1.5 करोड़ अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च थी, लेकिन अब रेलवे बोर्ड की तरफ से अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है।
रेलवे की तरफ से इन नौकरियों के लिए फरवरी में विज्ञापन जारी किया गया था। रेलवे अधिकारी की तरफ से बताया गया कि ग्रुप सी और ग्रुप डी के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) को करीब डेढ़ करोड़ उम्मीदवारों के प्रारंभिक पंजीकरण ऑनलाइन प्राप्त हो चुके हैं।
रेलवे की तरफ से ग्रुप सी के लिए 26,502 रिक्तियां और ग्रुप डी के लिए 62,907 रिक्तियां घोषित की गई थीं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पंजीकरण उम्मीदवारों द्वारा उनके नाम और पते के साथ किया गया है। आवेदन के अगले चरण में उन्हें अन्य विवरण भरकर शुल्क का भुगतान करना होता है।
आरआरबी आवेदन पत्र के प्रारंभिक पंजीकरण में, अभ्यर्थियों को अन्य विवरण जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ शैक्षणिक योग्यता के बारे जानकारी उपलब्ध करानी होगी।
पदों से संबंधित विज्ञापन जारी करने के बाद रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कई नियमों में बदलाव किए हैं। भर्ती प्रक्रिया के तहत लोको पायलट, टेक्नीशियन, मेट्रिक्स लेवल-1, केबिन मैन, स्विच मैन, हेल्पर्स और पोर्ट्स के खाली पद भरे जाएंगे।
रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से निकाली गई वैकेंसी में जनरल कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। इससे पहले जनरल कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क केवल 100 रुपये था और आरक्षित कैटेगरी के लिए कोई शुल्क नहीं था।
आवेदन शुल्क पर विरोध बढ़ने के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल कह चुके हैं कि परीक्षा के बाद बढ़ाया गया शुल्क वापस कर दिया जाएगा।
रिफंड पाने के लिए उम्मीदवारों को अपना बैंक खाता ऑनलाइन देना होगा। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को पूरे 250 रुपये लौटा दिए जाएंगे जबकि जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये में से 400 रुपये लौटाए जाएंगे।
दूसरी तरफ बोर्ड ने ग्रुप डी के अभ्यर्थियों के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा 2 साल बढ़ाकर 30 साल कर दी है। लोको पायलट और टेक्नीशियन की उम्र सीमा 30 साल ही है।