बॉलीवुड फिल्मेकर राकेश रोशन को एक उपन्यास के अंश का प्रयोग अपनी फिल्म में करने को लेकर चल रहे मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। राकेश रोशन पर अपने प्रोडक्शन की फिल्म ‘कृष 3’ के लिए एक लेखक के उपन्यास का अंश चुराने का मुकदमा देहरादून की एक अदालत में चल रहा है।
खबर के अनुसार, लेखक रूपनारायण सोनकर ने राकेश रोशन पर अपने उपन्यास ‘सु वरदान’ के अंश चुरा कर फिल्म में इस्तेमाल का आरोप लगाया है। इससे पहले नैनीताल हाई कोर्ट ने मुकदमा रद्द करने और रोशन की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से मना कर दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सिविल केस अलग बात है, लेकिन हम देखना चाहेंगे कि इस तरह के मामले में आपराधिक मुकदमा चल सकता है या नहीं। सुनवाई के दौरान आज सुप्रीम कोर्ट ने लेखक से अपना उपन्यास भी पेश करने को कहा।