यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख राम रहीम के दोषी करार दिए जाने के बाद हिंसा से हरियाणा-पंजाब और उससे सटे राज्यों में तनाव बरकरार है। इस बीच खबर है कि हरियाणा के डीजीपी बी एस संधू ने बताया कि 28 अगस्त को राम रहीम को कोर्ट न ले जाकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनायी जाएगी।
राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद शुक्रवार को हुई हिंसा और आगजनी की घटनाओं के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनाने का फैसला लिया गया है.
दरअसल फैसला आने के बाद भड़की हिंसा की वजह से डेरा प्रमुख राम रहीम को अंबाला की सेंट्रल जेल ले जाना मुश्किल हो रहा था, इसलिए उसे रोहतक की सुनारिया जेल ले जाया गया। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पाया कि सोमवार को राम रहीम को कोर्ट लेकर जाना काफी जोखिम भरा हो सकता है।
वहीं बताते चलें कि सेना को डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में प्रवेश का आदेश नहीं दिया गया है इससे पहले खबरें आ रहीं थी कि सेना ने मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है। वहीं गुरमीत राम रहीम के नाराज अनुयायी परिसर में जमे हुए हैं।