चीनी कंपनी श्याओमी ने भारत में गो सीरीज का पहला स्मार्ट फोन लॉन्च किया. यह कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्ट फोन है, जिसकी कीमत सिर्फ 4,499 रुपये है. यह फोन ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड है और इसका गूगल असिस्टेंट फीचर हिंदी के साथ 20 से अधिक क्षेत्रीय भाषाओं को स्पोर्ट करता है. रेडमी गो को फिलीपींस और यूरोप में लॉन्च किया जा चुका है. फिलीपींस में इसकी कीमत 5,200 और यूरोप में 6,500 रुपये थी. रेडमी गो श्याओमी का पहला स्मार्ट फोन है, जो एंड्रॉयड गो एडिशन पर बेस्ड है. कंपनी का दावा है कि ऑपरेटिंग सिस्टम का यह वर्जन एक जीबी या उससे कम रैम वाले फोन को स्मूथ परफॉर्मेंस देता है. एंड्रॉयड गो का बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने यूट्यूब का लो वर्जन यूट्यूब गो फोन में दिया है, जो फास्ट है, साथ ही डेटा की खपत भी कम करता है. फोन में गूगल मैप, जीमेल और गूगल असिस्टेंट के भी गो वर्जन मौजूद है. फोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है. यह स्नेपड्रैगन 425 चिपसेट पर बेस्ड है. यह एक जीबी रैम के साथ 8 जीबी और 16 जीबी स्टोरेज के वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जिसमें 11 तरह के फिल्टर मोड सेलेक्ट करने का ऑप्शन भी है. फोन फुल एचडी रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. फोन में 5 मेगापिक्सल फं्रट कैमरा है, जिसमें वीडियो और सेल्फी के लिए एचडी रिकॉर्डिंग का ऑप्शन भी मिलता है.
Related Posts
विंडोज 10 में सब कुछ हिंदी में यूं होगा..
बालेन्दु शर्मा दाधीच हैलो दोस्तो, बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें अंग्रेजी नहीं आती या जो हिंदी को ज्यादा पसंद…
ऐप पर हैं हिन्दी के किस्से,कहानियां- रेणु अगाल
हिन्दी में जब से ‘ई’ शब्द ने प्रवेश किया है तब से हिन्दी की दुनिया में अनोखा बदलाव हुआ है।…
रिलायंस ने Jio फोन 2 किया लॉन्च
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग में रिलायंस के चीफ मुकेश अंबानी ने एक के बाद एक कई सारे…