रिलायंस जियो अब कॉलेज स्टूडेंट्स को फ्री वाई-फाई देने का प्लान बना रहा है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक कंपनी ने इस बारे में मानव विकास संसाधन मंत्रालय को एक प्रोपोजल भी भेजा है।
इसमें मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों को फ्री वाई-फाई के जरिए जोड़ने की योजना है। प्रोपोजल पर अभी मंत्रालय द्वारा विचार किया जा रहा है। अभी इस बारे में फैसला लिया जाना बाकी है।
हालांकि मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि ऐसे किसी भी प्रोपोजल को टेंडर प्रक्रिया के जरिए ही लागू किया जाएगा।
पहली बार किसी टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा इस तरीके का प्रोपोजल आया है। कंपनी, मंत्रालय से किसी तरह के आर्थिक सहयोग की भी अपेक्षा नहीं रख रही है। लेकिन सरकार सभी कंपनियों को बराबर का मौका देने के लिए इस प्लान को टेंडर प्रक्रिया के जरिए लागू करवाना चाहती है।
इस साल मानव विकास संसाधन मंत्रालय की सेंट्रल यूनीवर्सिटी में फ्री वाई-फाई योजना भी आने वाली है। पिछले कुछ समय से इस बारे में लगाातार खबरें आ रहीं थीं। प्रकाश जावड़ेकर ने पिछले दिनों ही 38 यूनीवर्सिटीज को 31 अगस्त तक फ्री वाई-फाई से जोड़ने की घोषणा की है।