19 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने उन्हें 5 साल की सजा सुनाई है। जिसके तहत उन्हें जेल जाना पड़ेगा। कोर्ट से सीधे जोधपुर की सेंट्रल जेल ले जाया जाएगा। इस केस में सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेन्द्रे सह आरोपी रहे हैं। जिन्हें कोर्ट ने संदेह के आधार पर बरी कर दिया है।
मामला अक्टूबर 1998 का है। तब ये सभी फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के सिलसिले में राजस्थान में थे। सलमान खान और उनके साथियों पर 2 चिंकारा और 3 काले हिरणों (ब्लैक बक) के शिकार का आरोप लगा था। सलमान पर आर्म्स एक्ट के तहत भी केस दर्ज हुआ था।
बता दें कि सलमान खान पर शिकार मामले में 3 केस और आर्म्स एक्ट में 1 केस दर्ज है। सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेन्द्रे सह आरोपी रहे हैं। इन सब पर सलमान को उकसाने का आरोप।