चिंकारा मामले को लेकर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। काले हिरण चिंकारा शिकार के मामले में जोधपुर हाई कोर्ट से तो सलमान बरी हो गए लेकिन हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसे अब सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी मिल गई है।
राजस्थान सरकार ने इस मामले को लेकर सलमान खान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट इस केस की सुनवाई के लिए तैयार हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इसके तहत सलमान खान को उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए नोटिस भी जारी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू हो सके इसके लिए जल्द ही सुनवाई की तारीख तय की जाएगी।
आपको बता दें कि हाई कोर्ट ने इसी साल 25 जुलाई को सलमान को बरी कर दिया था। इस फैसले के बाद राज्यस्थान सरकार ने तभी कहा था कि वह फैसले को चुनौती देगी।