सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी साल का अपना छठा टाइटल जीतने में कामयाब रही और उन्होंने शिलिन ज़ु और ज़िआओडि यू की चीनी जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराकर ग्वांग्झू ओपन खिताब अपने नाम कर लिया है। भारतीय-स्विस की इस शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने इस साल यूएस ओपन और विम्बलडन ख़िताब जीतकर दो ग्रैंड स्लैम पर कब्ज़ा जमाया है।
ग्वांगझू इंटरनेशनल टेनिस सेंटर में हुए इस एकतरफा मुकाबले में भारतीय-स्विस जोड़ी ने मात्र 58 मिनट में जीत अपने नाम की। 2 ग्रैंड स्लैम ख़िताब के साथ सानिया के लिए इस सीज़न का ये सातवां ख़िताब है। इस वर्ष लगातार दो ग्रैंड स्लेम खिताब अपने नाम करने वाली विश्व की नंबर एक महिला युगल खिलाड़ी सानिया और उनकी जोड़ीदार हिंगिस ने मैच में चार एस लगाए और कोई डबल फाल्ट नहीं किया। सानिया-हिंगिस ने पहले सर्व पर 70 फीसदी अंक तथा दूसरे सर्व पर 64 फीसदी अंक लिए जबकि शानदार प्रदर्शन करते हुए छह में से पांच ब्रेक अंक बचाए।
विपक्षी चीनी जोड़ी ने मैच में एक डबल फाल्ट किया जबकि सात में दो ब्रेक अंकों को ही बचा सकीं। इससे पहले भारतीय-स्विस जोड़ी को पहले राउंड में बाई मिली थी जबकि सेमीफाइनल में उन्होंने इजरायल की जुलिया ग्लूशेंको और स्वीडन की रेबेका पीटरसन की जोड़ी को हराया था। 2 ग्रैंड स्लैम ख़िताब के साथ सानिया के लिए इस सीज़न का ये सातवां ख़िताब है। सानिया और हिंगिस की जोड़ी का सिक्का चल निकला है। सानिया के इस सीज़न के ख़िताबों में हिंगिस का रोल बेहद अहम रहा है।
सानिया ने इस साल 7 में से 6 ख़िताब मार्टिना हिंगिस के साथ जीता जबकि सिडनी में डब्लूटीए का ख़िताब अमेरिका की बेथनी मैटिक सैंड्स के साथ जीत लिया। सानिया कहती रही हैं कि ये साल उनके लिए शानदार साबित हुआ है। सानिया को इसी साल भारत के सबसे बड़े खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से भी नवाज़ा गया है। चीन में खेले गए 2.5 लाख डॉलर इनामी राशि वाले ग्वांग्झू ओपन में दोनों का प्रदर्शन लाजवाब रहा।