नई दिल्ली- स्टार सानिया मिर्जा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखकर डब्ल्यूटीए की ताजा विश्व रैंकिंग में अपने नंबर एक स्थान को बरकरार रखा है। लेकिन एटीपी युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना दो स्थान नीचे खिसक गये है। भारतीय टेनिस स्टार सानिया ने स्विट्जरलैंड की अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर चाइना ओपन का युगल खिताब जीता था। उनके अब 11355 अंक हैं और वह पहले की तरह शीर्ष पर बनी हुई है। हिंगिस : 10325 अंक : उनके बाद दूसरे स्थान पर हैं। इस बीच एटीपी युगल रैंकिंग में बोपन्ना को चाइना ओपन के पहले दौर में बाहर होने का खामियाजा भुगतना पड़ा और वह दो पायदान नीचे 13वें स्थान पर खिसक गये। लिएंडर पेस भी इस टूर्नामेंट के पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाये थे लेकिन वह पहले की तरह 36 वें स्थान पर बने हुए हैं। एटीपी एकल रैंकिंग में युकी भांबरी एक पायदान उपर 105 वें स्थान पर बने हुए हैं। भारतीय खिलाड़ियों में उनके बाद साकेत मयनेनी 168 : और सोमदेव देववर्मन 175 का नंबर आता है। सोमदेव तीन स्थान आगे बढ़े हैं। ओवरआल रैंकिंग में भी इस सप्ताह शीर्ष दस में बदलाव हुए हैं। ब्रिटेन के एंडी र्मे ने रोजर फेडरर की जगह दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। चाइना ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले राफेल नडाल एक पायदान उपर सातवें जबकि दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन दो पायदान उपर दसवें स्थान पर पहुंच गये हैं। जोकोविच पहले की तरफ शीर्ष पर काबिज हैं।
Related Posts
रैना-हरभजन के बाद युवी दूल्हा बनने को तैयार,हेजल कीच बनेंगी दुल्हन !
नई दिल्ली । टीम इंडिया में इन दिनों शादी का मौसम आया हुआ है। सुरेश रैना और हरभजन सिंह के…
एशियन गेम्स 2018- 10वें दिन 3 सिल्वर मेडल
Asian Games 2018 के 10वें दिन भारत को अब तक तीन सिल्वर मेडल मिल चुके हैं। तीरंदाजी के कंपाउंड इवेंट…
फुटबॉल के महासंग्राम का आज से आगाज
मॉस्को (रूस)। फुटबॉल का महासंग्राम यानी फीफा वर्ल्ड कप आज से शुरू हो रहा है। इस घटना को गूगल ने…