एससी एसटी मामले में पुनर्विचार याचिका पर खुली अदालत में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ केंद्र की पुनर्विचार याचिका पर खुली अदालत में सुनवाई करने पर न्यायालय ने सहमति जतायी।
अटॉर्नी जनरल ने कोर्ट में दी गई अर्जी में कहा था कि, हालात बहुत कठिन है इसकी जल्द सुनवाई की जरूरत है। सरकार की तरफ से अटॉर्नी जनरल ने अपनी याचिका में मंगलवार दो बजे एससी पुनर्विचार याचिका पर तत्काल सुनवाई की अपील की थी।
उच्चतम न्यायालय की पीठ ने अटॉर्नी जनरल से कहा कि वह चीफ जस्टिस से उसी बेंच के गठन का अनुरोध करें जिसने एससी-एसटी फैसला सुनाया था।