गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह झारखंड के खतियानी हैं और उनकी देवघर में पुश्तैनी जमीन है. दुबेजी ने ये बात तो कह दी लेकिन अब भाजपा में इस बात की चर्चा है कि आखिरकार पार्टी अध्यक्ष की यह जमीन है कहां. इसकी जानकारी न तो प्रशासन को है और न हीं भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को.
देवघर के डीसी ने भी यह कह दिया है कि अमित शाह की जमीन होने की कोई सूचना उनके पास नहीं है. भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता को भी इसकी कोई जानकारी नहीं है. निशिकांत दुबे के इस बयान से भाजपा कार्यकर्ता भी चकित हैं. वहां के भाजपा कार्यकर्ता अब अमित शाह के पूर्वजों के बारे में जानकारी लेने में लगे हैं कि आखिर कब शाह के परिवार वाले यहां रहते थे और यहां से गुजरात चले गए थे.
दूसरी ओर कांग्रेस भी जानना चाहती है कि शाह की जमीन है, तो गई कहां. निशिकांत दुबे ने बोल तो दिया कि भाजपा अध्यक्ष के पास देवघर में 20 एकड़ जमीन है लेकिन अब उनके पास इसे साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://www.binance.com/de-CH/register?ref=UM6SMJM3