साक्षी होंगी मुहिम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर

रियो ओलंपिक में देश को पहला मेडल दिलाने वाली पहलवान साक्षी मलिक की घर वापसी हो गई हैं। घर वापसी पर हरियाणा में साक्षी का जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषित अढ़ाई करोड़ का चेक भी साक्षी मलिक को सौंपा,  साथ ही इसी समारोह में ऐलान किया गया कि साक्षी सरकार की मुहिम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर होंगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ये घोषणा बहादुरगढ़ में साक्षी मलिक के सम्मान समारोह के दौरान की।

साक्षी ने समारोह में कहा कि मैं सभी के सहयोग के लिए शुक्रिया अदा करती हूं। उम्मीद है कि भविष्य में भी ऐसा सहयोग मिलेगा।

बताया जा रहा है कि ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद साक्षी अपना उदाहरण देकर लोगों से बेटियों को कोख में नहीं मारने की अपील करेगी। केवल प्रदेश सरकार ही नहीं, बल्कि केंद्र सरकार भी बेटियों को बचाने के लिए साक्षी का सहारा लेगी और इस पर जल्द ही निर्णय लिया जा सकता है। बेटियों से जुड़ी अन्य योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए भी साक्षी मलिक का सहारा लिया जा सकता है।

इस तरह की योजनाओं के प्रचार के लिए साक्षी मलिक के ओलंपिक में मेडल जीतने का वीडियो दिखाने के साथ ही उसके फोटो के साथ लिखे स्लोगन लिखकर जागरूक किया जाएगा। मलिक खुद भी अपने ओलंपिक तक पहुंचने और वहां पदक जीतने की पूरी कहानी बताकर सोच बदलने का प्रयास करेंगी।

बता दें कि मंगलवार को चांदनी चौक की विधायक अलका लांबा ने एक धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया और प्रत्येक भारतीय को प्रेरित करने के लिए साक्षी के माता-पिता और कोच को बधाई दी। साक्षी के माता-पिता और कोच विधानसभा में आए हुए थे।

लांबा ने कहा था कि एक ऐसे देश में जहां लड़कियों को गर्भ में ही मार दिया जाता है, साक्षी की उपलब्धि अन्य महिलाओं को प्रेरणा देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *