जानी मानी गायिका अरियाना ग्रैंडे मैनचेस्टर में हुए धमाकों से काफी आहत बताई जा रही हैं। ग्रैंडे ने अपने दुनिया भर में किए जाने वाले सारे शो इंग्लैंड में हुए हमलों के तहत टाल दिए हैं।
ग्रैंडे के करीबियों के मीडिया में दिए बयानों की मानें तो वह अब लंदन में गुरुवार को होने वाले शो में परफार्म नहीं करेंगी। यही नहीं उन्होंने पूरे यूरोपियन दौरे को होल्ड कर दिया है। उनके कार्यक्रम में इंग्लैंड, बेल्जियम, पौलेंड, जर्मनी और स्वीजरलैंड जैसे देश थे।
उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट में हुए धमाके से मरने वालों और घायलों के लिए अपना दुख जताया है। अरियाना ने ट्वीट में लिखा, ‘मैं टूट गई हूं। दिल से माफी चाहती हूं। मेरे पास शब्द नहीं हैं।’
https://twitter.com/ArianaGrande/status/866849021519966208
बताया जा रहा है कि अरियाना ब्लास्ट से इतनी आहत हैं कि वह किसी भी जगह परफार्म करने में असमर्थ हैं। उनकी टीम सिक्योरिटी को लेकर काफी चिंतित बताई जा रही है।
बताते चलें कि मैनचेस्टर में अरियाना के कॉन्सर्ट में हुए धमाके में कम से कम 19 लोगों के मारे जाने और 50 से ज्यादा के घायल होने की खबर है।