एप्पल आई फोन 7 को टक्कर देने वाला चाइनीज स्मार्टफोन OnePlus 5 गुरुवार को भारत में लॉन्च हो गया। यह वन प्लस ब्रांड का पांचवा और सब से स्लिम फोन है। 20 मेगा पिक्सेल के डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8 जीबी रैम से लैस फोन में रैपिड चार्जिंग सुविधा भी है। भारत में 27 जून से अमेज़न पर इसकी सेल शुरू होगी।
वनप्लस 5 का दो वेरिएंट है- 6 जीबी रैम वाला फोन 64 जीबी इंटरनल स्पेस के साथ है जबकि 8 जीबी रैम वाला फोन 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज में आएगा।
मुंबई के एनएससीआई ग्राउंड में प्राइस को लेकर बने सस्पेंस से पर्दा हट गया। भारतीय बाजार में 6 जीबी रैम वाले वनप्लस 5 की कीमत 32,999 रुपये और 8 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है।
हालांकि अमेरिकी मार्केट में OnePlus 5 की कीमत 479 डॉलर मतलब इंडियन करेंसी में करीब 31,000 रुपये। वहीं यूरोपीय मार्केट में 499 यूरो (करीब 35,900 रुपये) है।