सोशल- अक्षय ने दिखा दिया कि वह पुरस्कार के हकदार हैं

अक्षय कुमार को फिल्म क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड नेशनल फिल्म अवार्ड के लिए चुना गया है। यह पहली बार है जब 49 साल के अक्षय कुमार को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार दिया जाएगा। अक्षय कुमार को फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स में ‘बेस्‍ट एक्‍टर’ की श्रेणी में नामांकित नहीं किया गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अक्षय के फैन्‍स ने काफी विरोध जताया था।

ट्वीटर पर अक्षय कुमार को बधाईयों का तांता लग गया है, क्या लिख रहे हैं लोग और क्या प्रतिक्रिया रही अक्षय कुमार की राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने को लेकर आईये आपको बताते हैं-

अक्षय कुमार ने लिखा है कि यह खुशी का लम्हा है, बहुत मुश्किल हो रहा है अपनी खुशी को जाहिर करना, धन्यवाद-

गिरीश जौहर नाम से ट्वीट में लिखा गया है कि अक्षय कुमार ने एक बार और बाजी जीत ली, रूस्तम के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता-

विशाल सोनी के नाम से ट्वीट किया गया है कि अक्षय यह पुरस्कार के पात्र हैं-

शाह प्रीतम के ट्वीटर हैंडल से लिखा गया है कि अक्षय ने दिखा दिया कि वह पुरस्कार के हकदार हैं-

निमीष हलकर के नाम से ट्वीट कर लिखा गया है कि मैं अक्षय कुमार को पुरस्कार मिलने को लेकर बहुत खुश हूं-

https://twitter.com/nimishhalkar/status/850240201767084033

बता दें कि अक्षय कुमार को 2016 में आई उनकी फिल्‍म ‘रुस्‍तम’ के लिए ‘सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता’ चुना गया है। यह फिल्‍म मुंबई के प्रसिद्ध नेवी अधिकारी के एम नानावती केस पर आधारित थी। जिसमें अक्षय कुमार ने एम नानावती का किरदार निभाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *