मुंबई-बंबई शेयर बाजार का सूचकांक मंगलवार के शुरुआती कारोबार में लगभग 28 अंक टूटा। लेकिन 12 बजे के आसपास सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में चल रहे हैं। ऐसा मुख्य तौर पर एशियाई बाजारों में मिल-जुले रुझान और हाल में दर्ज लाभ के बाद निवेशकों द्वारा मुनाफा-वसूली किए जाने के कारण हुआ। सेंसेक्स 27.97 अंक या 0.10 प्रतिशत टूटकर 27,336.95 पर आ गया। सूचकांक में पिछले तीन सत्रों में 585 अंकों की बढ़त दर्ज हुई।
एनएसई निफ्टी 9.20 अंक या 0.11 प्रतिशत टूटकर 8,265.85 पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि हालिया लाभ के बाद मुनाफावसूली और अन्य एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान से सूचकांकों पर दबाव पड़ा।