नई दिल्ली। सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीतिक दलों की रस्साकसी थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार के विवादित बयान के बाद राहुल गांधी पर विरोधियों के हमले तेज होते जा रहे हैं। भाजपा के बाद अब केजरीवाल ने भी इस बयान को लेकर राहुल की आलोचना की है। राहुल गांधी ने ट्वीट करके इस पूरे मामले पर सफाई देने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ‘मैं सर्जिकल स्ट्राइक का पूरा समर्थन करता हूं, मैंने साफ तौर पर यह कहा भी था, लेकिन मैं इंडियन आर्मी का पॉलिटिकल पोस्टर्स और प्रॉपेगैंडा में इस्तेमाल को सपोर्ट नहीं करता।’
केजरीवाल ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘सेना की शहादत को खून की दलाली बोला है, यह ठीक नहीं है, हम इसकी कड़ी आलोचना करते हैं, मैं कह चुका हूं कि यह समय ऐसा है जब सरहद पर तनाव है, हमें मतभेद दूर करके सेना के साथ खड़ा होना चाहिए और पीएम देश की सुरक्षा को लेकर जो भी कदम उठा रहे हैं, उसमें उनका साथ देना चाहिए।’
यूपी में 26 दिन चली किसान यात्रा खत्म होने के बाद दिल्ली पहुंचे राहुल ने बृहस्पतिवार को संसद मार्ग पर हुई एक सभा में यह बयान दिया था। राहुल ने कहा, “जो हमारे जवान हैं। जिन्होंने अपना खून दिया है जम्मू-कश्मीर में। जिन्होंने हिंदुस्तान के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किया है। उनके खून के पीछे आप छुपे हुए हो। उनकी आप दलाली कर रहे हो। ये बिल्कुल गलत है। हिंदुस्तान की सेना ने हिंदुस्तान का काम किया है। आप अपना काम कीजिए।”
छह दिन पहले ही राहुल ने सर्जिकल स्ट्राइक पर मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि मोदी ने ढाई साल में पहली बार पीएम जैसा काम किया है। 18 सितंबर को उड़ी में सीमा पार से आए 4 आतंकियों ने आर्मी हेडक्वार्टर पर हमला किया था, जिसमें 19 जवान शहीद हुए थे। हमले के 10 दिन बाद (28 सितंबर की रात) आर्मी के स्पेशल फोर्स के 125 कमांडो हेलिकॉप्टर से एलओसी के पास उतारे गए। कमांडो रेंगते हुए पीओके में घुसे और 4 इलाकों में आतंकियों के 7 कैम्प तबाह कर दिए। इस दौरान 38 आतंकी मारे गए।