मारुति सुजुकी वैगन आर भारतीय बाजार में सात सीटों के साथ अगले महीने लॉन्च हो सकती है. रिपोट्र्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी अपनी सेवन सीटर वैगन आर की बिक्री नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप्स के जरिये कर सकती है. नेक्सा डीलरशिप्स पर कंपनी की प्रीमियम कारों की बिक्री होती है. रिपोट्र्स के मुताबिक, 7 सीटर वैगन आर के लॉन्च में हो रही देरी का एक बड़ा कारण इसके तीसरे जेनरेशन का कम बिकना था. मारुति सुजुकी ने इसी साल जनवरी में 2019 वैगन आर लॉन्च की थी. कंपनी की यह कार हर्टटैक प्लेटफॉर्म पर काम करती है. इसमें कई प्रीमियम फीचर्स हैं. 2019 वैगन आर के एक्सटीरियर और इंटीरियर, दोनों को अपडेट किया गया है. 2019 वैगन आर के लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में इसकी डीसेंट बिक्री हुई. हालांकि, पिछले जेनरेशन के मुकाबले इसकी बिक्री कम रही, जिसका एक बड़ा कारण बाजार में उतार-चढ़ाव भी था.
7 सीटर वैगन आर में स्टैंडर्ड हैचबैक की तुलना में ज्यादा प्रीमियम फीचर्स होंगे. कीमत की बात करें, तो इसका मुकाबला रेनों की आने वाली ट्रिवर एमपीवी से होगा. रिपोट्र्स के मुताबिक, रेनों ट्रिवर एमपीवी भारत में बहुत जल्द लॉन्च हो जाएगी. उसकी अनुमानित एक्स शोरूम कीमत 5.5 लाख से लेकर 8 लाख रुपये तक होगी. दरअसल, मारुति सुजुकी का इस कीमत में कोई भी एमपीवी मॉडल नहीं है. ऐसे में 7 सीटर वैगन आर इस सेगमेंट में एक बड़ी कॉम्पेटिटर हो सकती है. इसमें पॉवर के लिए 1.2 लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन है, जो 82 बीएचपी का मैक्सिमम पॉवर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. यह 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है.