अभिषेक रंजन सिंह, नई दिल्ली। सऊदी अरब से एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक मकान में आग लगने की वजह से उसमें रहने वाले दस भारतीय मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि, इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। यह हादसा बुधवार को सउदी अरब के नजरान में हुई है। हादसे के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि नजरान जेद्दा से नौ सौ किलोमीटर दूर स्थित है। विदेश मंत्री ने ट्वीटर पर कहा कि भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारी घटनास्थल पर फंसे भारतीयों को हर संभव मदद मुहैया कराएंगे। इस हादसे में मारे गए सभी लोगों की पहचान हो गई है।
सउदी अरब सरकार के मुताबिक घायलों में चार मजदूर भारतीय नागरिक हैं। हादसे के शिकार सभी भारतीय मजदूर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे। शुरुआती जांच के मुताबिक आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।