नई दिल्ली/ब्रसेल्स। बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में मंगलवार को तीन बम धमाकों में 34 लोगों की मौत हो गई है और 136 से ज्यादा घायल हैं। दो धमाके जावेंटेम एयरपोर्ट पर हुए जिसमें 14 की मौत और 91 घायल हुए हैं। तीसरा धमाका मालबीक मेट्रो स्टेशन पर हुआ। इसमें 20 की मौत और 55 लोग घायल हुए हैं। आतंकी संगठन आईएसआईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले हफ्ते भारत-यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्रसेल्स जाना है। इन धमाकों की वजह से भारत में भी सभी एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट जारी किया गया है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि ब्रसेल्स में हवाई अड्डे पर हुए आत्मघाती हमले में जेट एयरवेज के चालक दल की एक भारतीय महिला कर्मी घायल हुई है। स्वराज ने बताया कि कि वह ब्रसेल्स में भारतीय राजदूत मंजीव पुरी से संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने सूचित किया है कि हमले में किसी भारतीय के मारे जाने की अब तक कोई रिपोर्ट नहीं है। वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-ईयू शिखर सम्मेलन के लिए अपनी निर्धारित यात्रा के तहत 30 मार्च को बेल्जियम पहुंचेंगे, जहां वह द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। इस आतंकी हमले के मद्देनजर विदेश मंत्रालय ने इमरजेंसी नंबर भी जारी किए है। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि बेल्जियम में भारतीय उच्चायोग के इमरजेंसी नंबर +32-26409140, +32-26451850 (PABX)और +32-476748575 (मोबाइल) पर संपर्क किया जा सकता है।
सोशल मीडिया पर आ रही खबरों के अनुसार, एयरपोर्ट को खाली करके सील कर दिया गया है। यहां से जाने वाली कुछ उड़ानों को रद्द कर दिया गया है और कुछ का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा एयरपोर्ट से जुड़ी ट्रेन सेवाएं भी फिलहाल रोक दी गई हैं। इस धमाके के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि धमाके से पहले हमलावरों ने अरबी में नारेबाजी की थी। स्काई न्यूज के मुताबिक ये धमाके हवाई अड्डे के प्रस्थान भवन में और अमेरिकी एयरलाइंस डेस्क के नजदीक हुए। इसके एक घंटे बाद मेट्रो में धमाका हुआ।
बेल्जियम के गृह मंत्री ने बताया कि हवाई अड्डे पर विस्फोटों के चलते बेल्जियम में आतंक सतर्कता का स्तर अधिकतम किया गया है।बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिचेल ने कहा, “जिसका डर था, वह हो चुका है। हम पर अचानक हमला हुआ है।” गौरतलब है कि नवंबर में पेरिस में हुए आतंकवादी हमलों के एक संदिग्ध की ब्रसेल्स में गिरफ्तारी के चार दिन बाद ये धमाके हुए है।
उधर, मुंबई से ब्रसेल्स की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन धमाकों पर कहा कि ब्रसेल्स की खबर परेशान करने वाली है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई। सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट के डिपार्चर हॉल से उठते धुएं की कई तस्वीरें डाली गई हैं। उनमें देखा जा सकता है कि हॉल की सभी खिड़कियों के शीशे विस्फोट की वजह से टूट गए। ट्विटर पर डाले गए एक वीडियो में यात्रियों को एक गलियारे से बचकर भागते हुए भी देखा गया।