श्रीनगर के महाराज हरी सिंह अस्पताल में हमला: पाकिस्‍तानी आतंकी को छुडा ले गए हमलावर

ओपिनियन पोस्‍ट
जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह हॉस्पिटल के अंदर आतंकवादियों ने मंगलवार को पाकिस्तानी आतंकवादी नावीद को छुड़ाने पहुंचे आतंकवादियों और पुलिस के बीच गोलीबारी भी हुई है। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इसमें से एक की हालत गंभीर है। फायरिंग की आड़ लेकर एक आतंकी नावीद जट उर्फ अबु हंजुला था, यह पाकिस्तानी आतंकी है। सुरक्षाबलों ने इसे कुलगाम से गिरफ्तार किया गया था। वहीं दूसरा आतंकी जो फरार हुआ है वह डीएसपी आयूब की हत्या में शामिल था। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। सुरक्षाबल किसी भी सूरत में आतंकी को छोड़ना नहीं चाहती है। पूरे अस्पताल के चप्पे-चप्पे को खंगाला जा रहा है। सेना को शक है कि अब अस्पताल के अंदर ही छिपा हो सकता है।

terrorist-in-J-and-K-hospit

सूत्रों ने बताया कि ये पुलिसकर्मी पाकिस्तानी आतंकवादी नावीद को जांच के लिए हॉस्पिटल लेकर आए थे। इसी दौरान उसके साथियों ने पुलिसबल पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। हॉस्पिटल लाया गया यह आतंकवादी श्रीनगर सेंट्रल जेल में बंद था। सेना और पुलिस ने आतंकवादियों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया है।

पुलिसवाले चेकअप के लिए 6 आतंकियों को महाराजा हरि सिंह अस्पताल लाए थे।
अचानक कुछ आतंकियों ने पुलिसवालों पर फायरिंग शुरू कर दी, दोनों से तरफ से गोलीबारी हुई।
गोलीबारी का फायदा उठा पाकिस्तानी आतंकी नावीद भागने में सफल रहा।
2014 में नावीद की गिरफ्तारी हुई थी।
श्रीनगर के सेंट्रल जेल में बंद था नावीद।
उधमपुर आतंकी हमले में शामिल था आतंकी नावीद।

श्रीनगर के SSP इम्तियाज इस्माइल ने बताया, ‘6 बंदियों को सेंट्रल जेल से यहां से लाया गया था। एक बंदी ने पुलिसवाले से हथियार छीन उनपर फायरिंग शुरू कर दी। एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *