भोजपुरी सिनेमा से बॉलीवुड का सफर तय करने वाले रवि किशन आज 47 साल के हो गए हैं। 200 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले किशन को बचपन से ही फिल्मों ने आकर्षित किया।
किशन ओपिनियन पोस्ट से हुई बातचीत में कहते हैं- ”सिनेमा के शौक ने ही उन्हें आज यह मजिंल दी है। मेरा मानना है कि अगर आप कोई चीज़ शिद्दत से पाना चाहते हैं, तो वह आपको मिलेगी ही। मैं उन लोगों से यह जरुर कहना चाहता हूं जो सिनेमा को अपना सपना समझते हैं कि सिनेमा के क्षेत्र में आने से पहले सिनेमा के बारे में पढ़ें जरुर। उसके लिए अपनी ओर से तैयारी जरुर करें।
पूछे जाने पर कि छोटे क्षेत्रों में सिनेमा को लेकर बहुत कम संभावनाएं हैं ऐसे में आप सरकार से क्या अपील करना चाहेंगे के जवाब में किशन ने कहा -‘ ‘मैं बिहार और यूपी सरकार से इतना जरुर कहना चाहूंगा कि इन राज्यों में भी एनएसडी जैसी संस्थाएं खोलें ताकि वहां से कई अच्छी प्रतिभाएं सिनेमा में अपना योगदान दे सकें।”
बताते चलें कि रवि किशन भोजपुरी की फिल्म सैंया हमार में बतौर हीरो के तौर पर बड़े पर्दे पर नजर आए। किशन की यह एक ऐसी फिल्म थी जो उन्हें बुलंदियों पर ले गई। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। बिग बॉस हो या फिर झलक दिखला जा जैसे मैगा शो में भी हिस्सा लिया।