निशा शर्मा।
फास्ट एंड फयूरियस फिल्म की सीरीज़ को पसंद करने वालों की दुनिया में कमी नहीं है, लेकिन इसके बावजूद फास्ट सीरीज़ में से फयूरियस 7 ने सबसे ज्यादा कमाई की थी। अब इसी इसी फिल्म के एक गाने ‘सी यू अगेन’ ने यूट्यूब पर रिकॉर्ड कायम कर दिया है। इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज़ हुए करीब 2 साल हो चुके हैं, अब तक इस गाने को 2.908 बिलियन लोग देख चुके हैं। जिसके बाद यह गाना यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना बन गया है-
फ़िल्म फ़ास्ट एंड फ़्यूरियस-7 के क्लायमेक्स के साथ यह गाना फ़िल्म में दिखाया गया है। गाने को विज़ खलीफ़ा और चार्ले पूथ ने गाया है। फिल्म के अंत में पॉल वॉकर की याद में इस गीत को चलाया गया था, जिनकी मौत एक कार दुर्घटना में फ़िल्म पूरी होने से पहले हो गई थी।
यूट्यूब पर रिकॉर्ड बनाने को लेकर गाने के गायक चार्ली पुथ ने लिखा, ”मैं 2007 में यूट्यूब से जुड़ा था, और यह सोच कर गाना यूट्यूब पर डाला था कि गाने को 10 हजार दर्शक मिल जाएं, लेकिन गाने के रिकार्ड के बारे में जब जानकारी मिली तो अच्छा लगा।”-
https://twitter.com/charlieputh/status/884609842953965570
जबकि इससे पहले सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना गगनम स्टाइल था जिसे करीब 2.897 बिलियन लोगों ने देखा था।
गगनम स्टाइल गाने ने पूरी दुनिया में धूम मचा कर रख दी थी। इसी गाने के लिए यू ट्यूब को अपनी टेकनिकल सेटिंग बदलनी पड़ी थी। दरअसल,, इस गाने से पहले यूट्यूब पर किसी गाने ने यूट्यूब का आंकड़ा पार किया था, उस समय यूट्यूब का आदर्श आंकड़ा 2 बिलियन था लेकिन इस गाने के रिलीज़ होने के बाद यूट्यूब के इंजीनियरस भी असमंजस में पड़ गए थे, जिसके बाद यूट्यूब की टीम को काफी मशक्त करनी पड़ी थी और यह आंकड़ा बदला गया था। उस समय इस गाने को 2.1 897 बिलियन दर्शक मिले थे।
दोनों गानों को तुलना की जाए तो गगनम स्टाइल एक व्यंगयात्मक गीत रहा है जबकि ठीक इसके उल्ट गाना सी यू अगेन एक भावनात्मक और मधुर गीत है, जो लोगों की भावनाओं को अपने साथ जोड़ने में समर्थ रहा है। लेकिन गगनम स्टाइल के पॉपुलर होने के पीछे एक वजह यह जरुर रही कि यह उस समय का नॉन इंगलिश गीत था जो लोगों के बीच लोकप्रिय हुआ ।