जियो के बाद इंटरनेट डाटा पैक बाजार में एक और बड़े धमाके की तैयारी चल रही है। यह धमाका सरकारी कंपनी बीएसएनएल और दुनिया के कई देशों में कम कीमत में इंटरनेट पैक और कम कीमत के मोबाइल फोन और टैबलेट उपलब्ध कराने वाली कनाडा मुख्यालय वाली कंपनी डाटाविंड की तरफ से होगा।
कंपनी की तैयारी हर रोज महज एक रुपया के शुल्क में असीमित इंटनेट डाटा उपलब्ध कराने की है, जो अगले फरवरी के तीसरे सप्ताह में शुरू हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो रिलायंस जियो, एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन जैसी कंपनियों को तगड़ा झटका लग सकता है। कनाडा की डाटाविंड कंपनी का BSNL के साथ एक करार होगा, जिसके तहत वह यूजर्स को 1 रुपए में एक दिन के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा मुहैया करेगी।
इस हिसाब से यूजर्स को 30 रुपए में अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कंपनी के प्लान के बाद भारतीय बाजार में इंटरनेट और भी सस्ता हो जाएगा।इसके लिए BSNL यूजर्स को डाटाविंड कंपनी द्वारा बनाए गए एक ऐप को स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद लोग इसका फायदा उठा सकते हैं।