त्रिपुरा में बुधवार को एक टीवी चैनल के पत्रकार शांतनु भौमिक की हत्या कर दी गई। शांतनु खोवई जिले के मंडई में इंडिजनस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) और सीपीआई-एम के ट्राइबल विंग ‘त्रिपुरा राजेर उपजाति गणमुक्ति परिषद (TRUGP)’ के टकराव को कवर करने गए थे।
दोनों संगठनों के बीच प्रदेश भर में हिंसात्मक टकराव हुए हैं। पश्चिमी त्रिपुरा और खोवई जिले में 10 से ज्यादा जगहों पर धारा 144 लगाई गई है।
मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक खोवई में पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। इस दौरान IPFT मेंबर्स ने हमला कर पत्रकार शांतनु भौमिक की हत्या कर दी। बाद में पुलिस को उनकी बॉडी मिली, जिसे जीबी पंत हॉस्पिटल ले जाया गया।’
कहा जा रहा है कि दोनों समूहों के बीच झड़प की शुरूआत पहले खोवई शहर में बस स्टैंड पर हुई। लेकिन वहां पुलिस ने उन्हें अलग-अलग कर दिया। इसके बाद IPFT कार्यकर्ताओं ने TRUGP की बस पर चंखोला गांव के पास लोहे की रॉड और दूसरे हथियारों से हमला किया।
बाद में मंडाई नाम की जगह पर भीड़ दोबारा इकट्ठा हुई। यहां IPFT कार्यकर्ताओं ने घात लगाकर हमला किया। इस बीच पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। IPFT के हमलावरों ने कई लोगों पर जानलेवा हमला किया। इसी हमले में धारदार हथियारों से शांतनु की हत्या कर दी गई।