नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने अपने तरीके से आतंकवाद और आईएस के खिलाफ जंग छेड़ दी है। उसने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से आतंकवाद को प्रमोट करने वाले दो लाख 35 हजार एकाउंट निलंबित कर दिए हैं। यह आंकड़ा इस साल फरवरी से अब तक का है। यह जानकारी ट्विटर ने अपने ताजा ब्लॉग में दी। इनमें से ज्यादातर एकाउंट वे हैं जिनका संबंध किसी न किसी तरह इस्लामिक स्टेट यानी आईएस से था। ट्विटर पॉलिसी टीम के मुताबिक, वैसे तो उनके पास कोई जादुई गणना नहीं है जिससे ये पहचाना जा सके कि इंटरनेट पर कौन आतंकवादी गतिविधि से संबंधित तथ्य हैं, लेकिन उन्होंने ‘स्पैम फाइटिंग टेक्नोलॉजी’ की मदद से आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे इन अकाउंट पर नजर रखी है। इसके बाद इन एकाउंट को ट्रेस कर डिएक्टिवेट कर दिया जाता है।
पिछले साल से लगातार ट्विटर प्लेटफार्म का इस्तेमाल आतंकवादी खासतौर पर आईएस के लिए किया जाता रहा है। शोध संस्था ब्रूकिंग्स के अनुसार, उन्होंने करीब 46 हजार अकाउंट ऐसे चिह्नित किए हैं जिनका संबंध आतंकी संगठन आईएस से था। इसके अलावा अमेरिका की ही संस्था रैंड कॉरपोरेशन के अध्ययन के मुताबिक पिछले साल जुलाई से लेकर इस साल मई तक उन्होंने 75 हजार ऐसे एकाउंट देखे हैं जिससे आईएस के समर्थन में संदेश भेजे जाते हैं और वो भी औसतन दिन में 60 बार।
पिछले कुछ सालों में आतंकी संगठन आईएस ने ट्विटर का इस्तेमाल रिक्रूटमेंट के लिए किया है। आईएस ट्रेस न कर पाने वाले ट्वीट करने की वजह से भी पहचाना जाता है। दरअसल, टेक्नोलॉजी में माहिर आतंकी ऐसी तकनीक का इस्तेमाल करते हैं जिनकी वजह से ये ट्वीट आसानी से पकड़ में नहीं आ पाते। आईएस ट्विटर के जरिये लोगों को अपने संगठन में शामिल होने के लिए प्रेरित करता है।